बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं. नदी, तालाब, चापाकल पूरी तरह से सूख गया हैं.. लोग किसी तरह पानी भर कर आवश्यक कार्य कर रहें हैं. सरकार की ओर से सात निश्चय योजना से हर घर तक नल का जल पहुंचना था. इसके लिए सरकार पंचायत के प्रत्येक वार्डों में कई लाख रुपये खर्च की, लेकिन सरकार की यह योजना पेपर पर ही सिमट कर रह गया. इधर, बिस्फी, परसौनी, दूलहा, नरसाम कठैला सहित कई गांव में चापाकल सूख गया है. बिस्फी के मुखिया टंकी से लोगों को पानी मुहैया करवा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है