अंधराठाढ़ी. बरसात के दौरान जल निकासी की समस्या को देखते हुए अंधराठाढ़ी दक्षिण पंचायत वार्ड तीन के ग्रामीणों ने पहल कर बंद नाला की साफ-सफाई की. यह नाला अंधराठाढ़ी-गंधराईन मुख्य सड़क किनारे है. जिसमें मिट्टी व कचरा भरा था. इस दौरान लोगों ने नाला के उपर से ढक्कन हटा दिया. इसके बाद कुदाल से कचरा निकालकर फेंका. नजदीक के एक तालाब से मोटर से पानी नाले में देकर सफाई की. ग्रामीण मो. सलाउद्दीन, अरविंद यादव, रियासत राइन, निरूद्दीन, ऐहसान, अकबर, रामलोचन ने कहा कि आगामी बरसात को देखते हुए नाला की सफाई के जनप्रतिनिधि से कई बार कह चुके है. लेकिन इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिये. लोगों ने पहल कर नाला की सफाई की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है