Madhubani : मधुबनी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल पर लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा 11 समरसेबल लगाया गया है. सभी समरसेबल से 50 नल के माध्यम से प्रधानमंत्री का सेबोधन सुनने के लिए आए लोगों को पीने के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही अमृत धारा पानी का प्लांट लगाया गया है. अमृत धारा के संचालक संजय कुमार ने कहा है कि दो ट्रक पानी के जार कोलकाता से मंगाया गया है. जार में पानी भरने के लिए दो सौ लेबर को 22 अप्रैल से लगाया जाएगा. प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के लिए आए लोगों को पेयजल की सुविधा के लिए यह व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है