26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : पीएचइडी ग्रामीण क्षेत्रों में टैंक से करेगी पानी की आपूर्ति

ग्रामीण क्षेत्रों में भूजल स्तर में हो रही लगातार गिरावट के कारण मधुबनी डिवीजन के सभी 11 प्रखंडों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है.

मधुबनी.

ग्रामीण क्षेत्रों में भूजल स्तर में हो रही लगातार गिरावट के कारण मधुबनी डिवीजन के सभी 11 प्रखंडों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. पेयजल की समस्या के समाधान के लिए डीएम आनंद शर्मा ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को शीघ्र लोगो को पेयजल की आपूर्ति करने का निर्देश दिया है.

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने मंगलवार को सभी 11 प्रखंडों में दो हजार लीटर वाले पानी टैंक में नल लगाकर भेजा है. कार्यपालक अभियंता अली हैदर ने कहा कि मधुबनी डिविजन के सभी 11 प्रखंडों में पेयजल की किल्लत है. सभी तरह के चापाकल पानी देना लगभग बंद कर दिया है. जिससे पेयजल की समस्या गंभीर हो गयी है. पेयजल संकट से निजात के लिए मंगलवार को 15 वाहन पर पानी से भरा टैंक लोड कर भेजा गया है. सभी वाहन में पांच नल लगाया गया है. ताकि एक बार में पांच लोग पानी ले सके. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि पानी की आपूर्ति के काम में कनीय अभियंता को भी लगाया गया है.

किस प्रखंड में कितने वाहन भेजे गये

कार्यपालक अभियंता अली हैदर ने कहा कि पंडौल प्रखंड में तीन पानी टैंक बाला वाहन भेजा गया है. जबकि मधवापुर प्रखंड में 4, बिस्फी प्रखंड में 5, बासोपट्टी प्रखंड में 2, बेनीपट्टी प्रखंड में 2, रहिका प्रखंड में एक, हरलखी में एक वाहन भेजा गया है. विभाग के सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सभी वाहन के संवेदक को निर्देश दिया गया है कि वे दिन में चार बार पानी की आपूर्ति लोगों के घर पर जाकर करें. इस तरह प्रत्येक दिन पांच हजार परिवार को टैंक के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाएगी. इस अवसर पर कनीय अभियंता सत्यप्रकाश कुमार सहित जिले के सभी कनीय अभियंता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel