26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : जल जीवन हरियाली योजना से लगाया जाएगा 19 लाख 37 हजार 900 पौधे

बढ़ते प्रदूषण व जलवायु परिवर्तन की गंभीर चुनौतियों के बीच पर्यावरण संरक्षण के लिए देशभर में जागरूकता बढ़ रही है.

मधुबनी.

बढ़ते प्रदूषण व जलवायु परिवर्तन की गंभीर चुनौतियों के बीच पर्यावरण संरक्षण के लिए देशभर में जागरूकता बढ़ रही है. इसी क्रम में सरकार व सामाजिक संगठनों के संयुक्त प्रयास से “एक पौधा, एक जीवन ” अभियान की शुरुआत की गयी है. जिसके अंतर्गत पूरे जिले में जल जीवन हरियाली के तहत 19 लाख 37 हजार 900 पौधे लगाए जाएंगे. इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संतुलन बनाए रखना और भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व हरित वातावरण सुनिश्चित करना है. यह अभियान विशेष रूप से विद्यालयों, कॉलेजों, सरकारी कार्यालयों, ग्रामीण क्षेत्रों और नगरीय निकायों में चलाया जाएगा. इस दौरान प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

स्कूलों में बच्चों को पौधा गोद लेने की पहल भी चलाई जा रही है, जिससे उनमें प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित हो. विदित हो कि पर्यावरण की रक्षा सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है. एक पौधा लगाना भविष्य में एक स्वस्थ जीवन की नींव है. इस अभियान को जन-आंदोलन बनाये जाने की पहल की जा रही है. अभियान के अंतर्गत लगाए जाने वाले पौधों में फलदार, औषधीय और छायादार पौधों को प्राथमिकता दी गई है. जिससे पर्यावरण के साथ-साथ स्थानीय लोगों को आर्थिक और स्वास्थ्य लाभ भी मिल सके. इसके लिए मधुबनी को लक्ष्य निर्धारित कर भेजा गया हैं और निगरानी के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल भी लॉन्च किया गया है. जहां नागरिक अपने लगाए गए पौधों की तस्वीरें और विवरण अपलोड कर सकेंगे. यह पहल न केवल हरियाली बढ़ाने का प्रयास है, बल्कि एक जागरूक और संवेदनशील समाज के निर्माण की दिशा में एक प्रेरक कदम भी है. पौधा लगाने की यह परंपरा अब एक आंदोलन का रूप ले रही है.

पौधरोपण के लिए लोगों में बढ़ी जागरूकता

वन विभाग को वित्तीय वर्ष 2024-25 में मधुबनी में 10 लाख 11 हजार 900 पौधरोपण के लिए लक्ष्य मिला हैं. वहीं जल जीवन हरियाली के तहत मनरेगा योजना से 9 लाख 26000 पौधापोपण का लक्ष्य मिला है. इनमें फूलदार, फलदार, छायादार व कांटेदार पौधे शामिल है. आमजन के साथ सरकार के विभिन्न विभागों को ””””””””हरियाली मधुबनी के तहत पौधरोपण के लिए आवंटित किया गया है. इच्छुक लोग भी पौधारोपण कर सकेंगे.

पहले वन विभाग को लक्ष्य पूरे करने की रहती थी चिंता

बताया गया कि विगत सालों में वन विभाग को जो लक्ष्य मिलते थे, उन्हें पूरा करने की चिंता रहती थी. लेकिन अब लोग खुद पौधशाला पहुंचकर पौधों के बारे में जानकारी ले रहे हैं. पौधशाला में किसी प्रजाति और कौन-कौन से पौधे तैयार हो रहे हैं. इन पौधों का वितरण कब होगा आदि जानकारी ले रहे हैं. अब लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता भी बढ़ी है. लोग खुद पौधे लेने को उत्सुक दिखाई पड़ रहे हैं. इससे उम्मीद है कि इस साल वन विभाग को पौध वितरण का मिला लक्ष्य आसानी से पूरा हो जाएगा.

19 लाख लगाये जायेंगे पौधे

इस अभियान के तहत आंवला, हर्रे, बहेरा, गुल्लर, पाकर, पीपल सहित कई तरह के पौधे लगाए जायेंगे. इस समय दुनिया पर्यावरण संकट से जूझ रही है. जलवायु परिवर्तन हो रहा है और मौसम में बदलाव आ रहे हैं. समय पर मानसून की बारिश नहीं हो रही है. इस संकट से निपटने के लिए ही पौधरोपण अभियान की शुरुआत की गई है. मधुबनी में किसानों और जीविका दीदी की भी मदद ली जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel