21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : कैंप में दिव्यांग को पीएलवी करेंगे विधिक जागरूक

दिव्यांग को जरूरत पड़ने पर उन्हें संबंधित फॉर्म भरने, आवेदन करने या अन्य सहायता उपलब्ध कराने में भी मदद करेंगे.

Madhubani : मधुबनी . सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर किशोर न्याय अनुश्रवण समिति के निर्देशानुसार जिले में दिव्यांगजनों के लिए 5 से 15 मई तक विशेष शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार में चयनित पीएलवी अब विधिक जागरूकता का कार्य करेंगे. यह जानकारी जिला विधिक प्राधिकार प्रभारी सचिव एसीजेएम तृतीय संदीप चैतन्य ने दी. उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर होने वाले शिविर का उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ उनके विधिक अधिकारों की जानकारी देना भी है. प्राधिकर सचिव ने कहा कि पीएलवी का कार्य शिविर में उपस्थित दिव्यांगों को उनके अधिकार, सरकारी योजनाएं, लाभकारी कानून तथा कानूनी सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देना है. साथ ही वैसे दिव्यांग को जरूरत पड़ने पर उन्हें संबंधित फॉर्म भरने, आवेदन करने या अन्य सहायता उपलब्ध कराने में भी मदद करेंगे. कैंप में दिव्यांगों को उपस्थित कराने के लिए टोला सेवक, पंचायत सचिव एवं आशा को निर्देश दिया गया है. पीएचसी पर लगेगा कैंप, तिथि घोषित प्रखंडों में लगने वाले विशेष कैंप की तिथि घोषित कर दी गई है. जहां 5 से 15 मई तक कैंप में दिव्यांगता की पहचान की जायेगी. 5 मई को कलुआही, खजौली व बाबूबरही से शुरूआत की गई. वहीं 7 मई को राजनगर, रहिका व पंडौल में कैंप लगेगा. 8 मई को अंधराठाढ़ी, मधेपुर व लखनौर पीएचसी में, 9 मई को झंझारपुर, घोधरडीहा, खुटौना स्थित पीएचसी, 10 मई को लौकही, फुलपरास, 13 मई को हरलाखी, मधवापुर, 14 मई को बेनीपट्टी व बिस्फी एवं 15 मई को लदनियां, बासोपट्टी एवं जयनगर पीएचसी में कैंप का आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel