23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi के चेहरे पर दिखा पहलगाम आतंकी हमले का दर्द, शांत और गंभीर मुद्रा में दिखे प्रधानमंत्री

PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी आज बिहार के मधुबनी में हैं. आज मधुबनी को पीएम ने 13,480 करोड़ रुपए की सौगात दी है. साथ ही इस दौरान पीएम मोदी ने 13 लाख से अधिक परिवारों को पीएम आवास के तहत घर की चाबी सौंपी है. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी मंच पर काफी शांत और गंभीर दिखे. पढ़ें पूरी खबर…

PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी आज बिहार के दौरे पर हैं. इस दौरान वे मधुबनी के झंझारपुर पहुंचे हैं. पीएम मोदी यहां एक सभा को संबोधित करने वाले हैं. सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए भारत के पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने सभा को संबोधित किया. इसके बाद सीएम नीतीश ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए संबोधित किया. सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की है. इस दौरान पीएम मोदी मंच पर मौजूद थे. मंच पर बैठे पीएम मोदी काफी गंभीर और शोकाकुल दिख रहे हैं. पीएम मोदी के चेहरे पर पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाए निर्दोष पर्यटकों के प्रति संवेदनाएं साफ दिख रही थीं. सीएम नीतीश के भाषण के दौरान वे काफी शांत दिखे.

13.24 लाख परिवारों को सौंपी चाबी

इसके बाद पीएम मोदी ने मधुबनी को 13480 रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दिया. इस दौरान उन्होंने 13.24 लाख परिवारों को पीएम आवास योजना के तहत घर की चाबी सौंपी. कार्यक्रम में मंच पर पीएम मोदी के साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, नित्यानंद राय, ललन सिंह समेत एनडीए के कई नेता मौजूद हैं.

पानी और सिक्कों पर बैन

पीएम के कार्यक्रम को लेकर पूरे मधुबनी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही जनसभा में सिक्के और पानी ले जाने पर भी मनाही है. सुरक्षा कारणों से नेपाल सीमा को अगले 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. कार्यक्रम स्थल पर 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर 100 डॉक्टर और 15 मेडिकल की टीम तैनात की हैं. पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए पूरे मधुबनी में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गए हैं. SPG टीम दो दिन पहले ही मधुबनी पहुंच चुकी है. सुरक्षा को छह स्तर में बांटा गया है. इनमें एसपीजी की इनर कोर टीम, राज्य पुलिस के एलीट कमांडो, खुफिया कर्मी, त्वरित प्रतिक्रिया बल और बम स्क्वॉड शामिल हैं.

ALSO READ: PM Modi: “चलो पाकिस्तान, करो परमाणु प्रहार…” पीएम मोदी की जनसभा में पोस्टर लेकर पहुंचा शख्स

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel