PM Modi Visits Bihar: पीएम मोदी आज यानी गुरुवार को बिहार दौरे पर रहने वाले हैं. इस दौरान वे मधुबनी जिले के झंझारपुर पहुंचेंगे. झंझारपुर के लोहना उत्तर ग्राम पंचायत में पंचायती राज दिवस पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां वे एक भव्य रैली को भी संबोधित करने वाले थे. लेकिन, पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों की मौत की वजह से पीएम मोदी के कार्यक्रम का स्वरूप पूरी तरह बदल गया है. वे अब भव्य रैली की जगह शोक सभा में शामिल होंगे.
कार्यक्रम में ये नेता रहेंगे मौजूद
कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय राज्य गृह मंत्री नित्यानंद राय, सांसद संजय झा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी और नितिन नवीन मौजूद रहेंगे. पीएम आज अपने कार्यक्रम के दौरान मधुबनी वासियों को करीब 13,480 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. यहां वे कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
सुरक्षा को 6 लेवल में बांटा गया है
सुरक्षा कारणों से नेपाल सीमा को अगले 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. कार्यक्रम स्थल पर 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर 100 डॉक्टर और 15 मेडिकल की टीम तैनात की हैं. पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए पूरे मधुबनी में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गए हैं. SPG टीम दो दिन पहले ही मधुबनी पहुंच चुकी है. सुरक्षा को छह स्तर में बांटा गया है. इनमें एसपीजी की इनर कोर टीम, राज्य पुलिस के एलीट कमांडो, खुफिया कर्मी, त्वरित प्रतिक्रिया बल और बम स्क्वॉड शामिल हैं.
24 फरवरी को भागलपुर पहुंचे थे पीएम मोदी
इससे पहले पीएम मोदी 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर पहुंचे थे. भागलपुर में उन्होंने बिहार के लिए 24 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट लॉन्च किया था. साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त भी जारी की थी.