बाबूबरही. थाना क्षेत्र के एक गांव से भगाई गयी नाबालिग लड़की को पुलिस ने रुद्रपुर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है. नाबालिग पिछले वर्ष नवंबर में घर से गायब हुई थी. इस बाबत लड़की के पिता ने रुद्रपुर थाना क्षेत्र के डुमरा निवासी नीतीश सदाय व सावन यादव पर अपहरण करने का आरोप लगा थाना में आवेदन दिया था. पुलिस ने बताया कि रुद्रपुर थाना क्षेत्र के डुमरा निवासी नीतीश सदाय के घर से लड़की बरामद हो गयी है. मामले में पुलिस ने आरोपी नीतीश को गिरफ्तार कर लिया है. बरामद नाबालिग की मेडिकल जांच के लिए रविवार को मधुबनी सदर अस्पताल ले जाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है