23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : लालू यादव ने अतिपिछड़ों के बीच जगायी राजनीतिक चेतना

बैठक की अध्यक्षता राजकुमार यादव व संचालन चुल्हाई कामत ने की.

Madhubani : मधुबनी. तीन मई को पटना में राजद के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की प्रस्तसवित रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक एक होटल के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता राजकुमार यादव व संचालन चुल्हाई कामत ने की. बैठक में विधायक समीर कुमार महासेठ, भारत भूषण मंडल, जिलाध्यक्ष रामाशीष यादव, बीर बहादुर राय, मेराज आलम, ब्रज किशोर यादव, प्रदीप प्रभाकर उपस्थित थे. बैठक में आगामी तीन मई को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित रैली की सफलता को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में जिला से एक हजार से अधिक अतिपिछड़ों की रैली में भागीदारी का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि रैली को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने सत्ता में आने के बाद अतिपिछड़ों में राजनीतिक चेतना जगायी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जाति जनगणना करकर जिसकी जितनी संख्या उनकी उतनी हिस्सेदारी तय कर महागठबंधन के 17 महीने की सरकार में आरक्षण की सीमा 49.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया. इसे नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए केंद्र के पास प्रस्ताव भेजा. विधायक भारत भूषण मंडल ने कहा कि मधुबनी से बड़ी संख्या में पटना पहुंचकर तेजस्वी यादव के हाथ को मजबूत करें. तैयारी समिति के संयोजक राजकुमार यादव ने कहा कि 17 महीने की महागठबंधन सरकार में प्रतिपक्ष के नेता व तत्कालीन उप मुख्यमंत्री के अगुआई में पांच लाख लोगों को नौकरी दी गयी एवं तीन लाख भर्तियां प्रक्रियाधीन है. जिलाध्यक्ष रामाशीष यादव ने कहा कि थके हुए मुख्यमंत्री से बिहार अब चलने वाला नहीं है. इसलिए सभी लोग एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए अभी से लग जाएं. बैठक में अरुण कुमार चौधरी, श्रीनारायण महतो, चंद्रभानु चौधरी, सुरेंद्र कुमार चौधरी, चरित्र सदा, संजय कुमार चौधरी, बलराम साहु, संजय कुमार यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel