मधुबनी. जिला अधिवक्ता संघ के आगामी कार्यकाल 2025-2027 के लिए चुनाव प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत हो गई है. निर्वाचन अधिकारी सुधीर प्रसाद ने बुधवार को प्रारंभिक मतदाता सूची प्रकाशित कर दी है. निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि यदि किसी अधिवक्ता सदस्य को इस सूची के संदर्भ में कोई आपत्ति हो, तो वे दिनांक 10 जुलाई और 11 जुलाई 2025 की अपराह्न 4 बजे तक लिखित रुप में आवेदन दाखिल कर सकते हैं. आपत्तियां अधिवक्ता संघ के पुस्तकालय भवन स्थित चुनाव कार्यालय में जमा की जाएंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है