बिस्फी. भैरव श्रावणी मेला के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बड़े पैमाने पर तैयारी की है. सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने बलहा घाट, मंदिर परिसर सहित कई स्थानों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि सावन की सोमवारी पर 10 से अधिक कैंप लगाए जाएंगे. किसी प्रकार की अनहोनी होने पर सारी सुविधा उपलब्ध होगी. वही सभी कैंप में दो बेड की सुविधा होगी. सौ से अधिक दवा उपलब्ध होंगे. पानी चढ़ाने के साथ-साथ कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. वही सीएचसी कार्यालय कक्ष में बैठक कर प्रभारी डॉ.अब्दुल बासित सहित कई कर्मियों को इसकी रूपरेखा तैयार करने को कहा. सावन की हर सोमवारी पर बिस्फी में कुल 10 मेडिकल टीम लगाई जाएगी. इसमें एक टीम को सुरक्षित भी रखा जाएगा. इस टीम को जरूरत पड़ने पर उपयोग किए जाएंगे. मौके पर कई चिकित्सक एवं सुनील कुमार चौधरी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है