बिस्फी. सावन की दूसरी सोमवारी को शिवालियों में खास तैयारी की गयी है. देवों के देव महादेव के दरबार को सजाया गया है. उगना महादेव मंदिर भैरवा, शिव शक्ति मंदिर परसौनी, राघवेश्वर नाथ महादेव मंदिर ईटहर सज चुका हैं. मंदिर परिसर में साफ सफाई भी कर ली गई है. बैरिकेडिंग को दुरुस्त कर दिया गया है. हजारों श्रद्धालु सोमवार को जल और दूध से भगवान शिव का अभिषेक करेंगे. भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति एवं पुलिस प्रशासन सजग और शर्तक हैं. शिवालियों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. शिव भक्त रविवार देर शाम जल भरने वाले जगह बलहा घाट पहुंच चुके हैं. हर हर महादेव और बोल बम के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया. एसडीएम सारंग पाणि पांडेय, एसडीपीओ अमित कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा,सीओ संतोष कुमार सिंह, बीपीआरओ शेखर कुमार, एमओ धीरेंद्र कुमार सहित कई आला अधिकारियों ने बलहा, कोकला चौक, रामुनिया, मस्जिद परिसर एवं मंदिर परिसर का निरीक्षण कर उपस्थित प्रबंध समिति अध्यक्ष सुशील कुमार यादव एवं पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है