बिस्फी. क्षेत्र के जगवन पूर्वी, जगवन पश्चिमी, चहुटा, सादुल्लाहपुर, रथौस सहित कई पंचायत में विशेष आमसभा का आयोजन कर जीआर सूची शुद्धिकरण करने का काम प्रारंभ हो गया. संभावित बाढ़ व सुखार को ध्यान में रखते हुए पूर्व में बनी जीआर सूची को अपडेट किया जा जाएगा. मौके सीओ संतोष कुमार सिंह ने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों और कर्मियों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों एवं आम लोगों को जीआर सूची के बारे में विस्तार से जानकारी दी. जागरूक किया. कहा कि बाढ़ और सुखाड़ जैसे आपदा में संभावित प्रभावित लोगों को सरकार की ओर से सहायता राशि देने का प्रावधान है. इसके लिए सूची बनानी होती है. इस बार सरकार का निर्देश है कि सूची बाढ़ सुखाड़ जैसे आपदा आने से पूर्व ही बना ली जाए, ताकि बाढ सुखाड़ की स्थिति आने पर प्रभावित लोगों को सहायता राशि तुरंत दी जा सके. सभी पंचायत में सूची शुद्धिकरण की जा रही है. पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य एवं अन्य प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि सूची बनाने में कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना है. पुरानी सूची से मिलान कर मृत लाभार्थियों का नाम विलोमित करना है. परिवार में कोई दूसरा व्यक्ति जीवित है तो सहायता राशि लेने के हकदार है. तो उसे व्यक्ति का नाम जोड़ना है. दोहरी प्रविष्टि वाले लाभार्थियों का नाम इस सूची से हटाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है