झंझारपुर. झंझारपुर कोर्ट के बरामदे से हथकड़ी खोल कर एक कैदी फरार हो गया और वहां हथकड़ी का रस्सी पकड़ कर सुरक्षा में तैनात उत्पाद थाना के अधिकारी अमरेंद्र कुमार व होमगार्ड जवान हरिदेव यादव को पता भी नहीं चला. जब तक उन्हें एहसास हुआ तब तक कैदी भाग चुका था. अब उत्पाद थाना की पुलिस उस कैदी को पकड़ने के लिए दौड़ भाग कर रही है. हालांकि पुलिस ने एक युवक को उस कैदी के भगाने में मदद करने के संदेह में कोर्ट से बाहर सड़क पर हिरासत में लिया है और उस युवक को साथ लेकर भागे कैदी की खोजने में लगी हुई है. फरार हुए कैदी लौकही थाना के भवानीपुर वार्ड पांच निवासी राज कुमार राम के पुत्र राम कृष्ण कुमार राम बताया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक उसे झंझारपुर उत्पाद थाना की पुलिस ने लौकही थाना के ही खरगपुर गांव के पास 108 लीटर नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर गुरुवार को झंझारपुर उत्पाद कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए लाया गया था. कोर्ट में पेशी के बाद उसे एक अन्य कैदी जो फुलपरास का रहने वाला है. एक ही रस्सी में बंधी अलग अलग दो हथकड़ी लगाकर कोर्ट की बरामदा पर खड़ा कर रखा गया था. इसी बीच राम कृष्ण कुमार राम अपने हाथ में लगी हथकड़ी से हाथ निकाल नौ दो ग्यारह हो गया. कैदी के फरार होने की जानकारी होते ही वंहा हर कोई सन्न रह गया. उत्पाद थाना झंझारपुर के प्रभारी रंजीब कुमार झा ने कहा कि कैदी की खोजबीन जारी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है