25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : प्रियरंजन सीए परीक्षा पास कर क्षेत्र का बढ़ाया मान

अनुमंडल क्षेत्र के रहुआ संग्राम निवासी मनी पुष्पा देवी व डॉ. विनोदानंद झा के पुत्र प्रियरंजन ने सीए 2025 की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया.

झंझारपुर.

अनुमंडल क्षेत्र के रहुआ संग्राम निवासी मनी पुष्पा देवी व डॉ. विनोदानंद झा के पुत्र प्रियरंजन ने सीए 2025 की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया. क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है. प्रियरंजन शुरू से ही कुशाग्र बुद्धि का रहा है. परिजनों ने बताया कि प्रियारजन बारह सेठ आनन्दराम जयपुरिया कॉलेज से (कोलकाता यूनिवर्सिटी) एकाउंट की परीक्षा 61.33 प्रतिशत से स्नातक प्रतिष्ठा उत्तीर्ण किया. उसके बाद कोलकाता में सीए की तैयारी में लग गया. प्रियरंजन इस सफलता का श्रेय गुरुजन, माता-पिता एवं सभी परिजनों को दिया है.

आशीष चौधरी ने सीए की परीक्षा पास कर गांव का बढ़ाया मान

बिस्फी.

चहुटा निवासी बबलू चौधरी व बबीता देवी के पुत्र आशीष चौधरी ने सीए की परीक्षा पास कर गांव का नाम रोशन किया है. वित्त विभाग उत्तरप्रदेश में कार्यरत नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि आशीष बचपन से ही होनहार था. इस कारण सीए जैसी कठिन परीक्षा पहली बार में ही पास किया. वर्तमान में आशीष कोलकाता में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा था. बधाई देने वालों में विधायक हरीभूषण ठाकुर बचोल, प्रमुख रीता कुमारी, मुखिया सुनील कुमार चौधरी, नीरज कुमार मिश्रा, अखिल कुमार मिश्रा, अंशु चौधरी, नवीन चंद्र मिश्रा, ज्ञानी देवी, सुमित मिश्रा, अविनाश झा सहित कई लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel