मधुबनी. मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को डॉक्टर्स डे मनाया गया. भारत के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बिधान चंद्र राय की जयंती व पुण्यतिथि का स्मरण किया. इस दिन को मनाने का उद्देश्य चिकित्सकों की सेवा समर्पण और बलिदान को सम्मान देना है. वहीं, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रबंध निदेशक तौसीफ अहमद ने कहा कि एक डॉक्टर कई लोगों का जान बचाते है. कुशल चिकित्सक बनने के लिए सभी डॉक्टर को नये – नचे अनुसंधान का ज्ञान होना जरूरी है. इस लिए आज सभी चिकित्सक यह प्रण लें कि वह प्रत्येक दिन पढ़ाई भी करते रहे. इस अवसर पर कई डॉक्टरों को सम्मानित किया गया. वहीं, एमबीबीएस में पढ़ रहे कॉलेजों के छात्रों के लिए पोस्टर मेकिंग और अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयी. प्राचार्य डॉ. मंजूर अहमद ठोकर ने कहा कि डॉक्टर्स डे का आयोजन चिकित्सकों की भूमिका और उनके योगदान को पहचानने के लिए किया जाता है. यह दिन हमें डॉक्टरों के प्रति आभार व्यक्त करने और उनके काम को सम्मान देने का अवसर प्रदान करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है