26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : एडीजी कुंदन कृष्णन के बयान पर महागठबंधन का प्रदर्शन

नेताओं ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा.

फुलपरास. किसानों के संबंध में दिए बयान पर एडीजी कुंदन कृष्णन के खिलाफ रविवार को महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस, माकपा नेताओं ने फुलपरास के लोहिया चौक पर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने एडीजी कुंदन कृष्णन के बयान को किसान विरोधी, अमर्यादित और असंवेदनशील बताया. उनका कहना था कि इस तरह के उच्च पदस्थ अधिकारियों से यदि किसानों को अपमानित करने वाले बयान आएंगे, तो यह लोकतंत्र और संविधान दोनों के लिए खतरनाक संकेत हैं. प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए एडीजी कुंदन कृष्णन को तत्काल बर्खास्त करने और किसानों से माफी मांगने की मांग की. मौके पर मौजूद नेताओं ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा. प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि किसानों की गरिमा पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान एडीजी कुंदन कृष्णन को बर्खास्त करने सहित कई मांग किया. मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष बीर बहादुर राय, वरिष्ठ राजद नेता राम बहादुर यादव,देव नारायण यादव, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मानंद यादव, ई. गौरी शंकर यादव, माकपा नेता उमेश कुमार राय, डॉ रामकृष्ण यादव, कांग्रेस नेता मो इस्लाम मंसूरी, महादेव यादव, विजय यादव सहित काफी संख्या में राजद कांग्रेस माकपा के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel