घोघरडीहा. महागठबंधन के आह्वान पर बुधवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुननिरीक्षण के नाम पर गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों को मतदान से वंचित करने के खिलाफ घोघरडीहा बाजार में राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम और विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर आक्रोशपूर्ण जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल नेताओं ने बाजार की सभी दुकानों को बंद कराया. केंद्र सरकार, भाजपा तथा चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि भाजपा चुनाव आयोग के माध्यम से वोटर लिस्ट से गरीबों के नाम काटवा रही है. उन्हें अनावश्यक कागजातों के जरिए परेशान किया जा रहा है. प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने राजद नेता राम नारायण प्रसाद ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है. रघुनाथ झा राजा ने इसे संविधान विरोधी बताया. कहा कि गरीबों के वोट का अधिकार छीनने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रदर्शन में बैंकर्स इम्प्लाइज यूनियन के महासचिव डॉ. एसके कुंवर, गौड़ी शंकर यादव, कौशलेंद्र यादव, जयनंदन यादव, पूर्व पंसस राम नरेश यादव, अग्निदेव यादव, दिलीप यादव, विजय यादव, नरेंद्र यादव सहित राजद और कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है