झंझारपुर. जेडीयू के वरिष्ठ कार्यकर्ता नरूआर निवासी राघव चौधरी को दूरसंचार सलाहकार समिति का सांसद प्रतिनिधि बनाया गया है. यह पत्र संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निर्गत कर जानकारी दी है. उनके मनोनयन का पत्र सांसद रामप्रीत मंडल ने उपलब्ध कराया है. दूरसंचार सलाहकार समिति दरभंगा के नवनियुक्त प्रतिनिधि राधव चौधरी ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी दी गई है. उसे पूरी तन्मयता से निभाने का काम करेंगे. सांसद व मंत्री को शिकायत का मौका नहीं देंगे. राघव चौधरी के मनोनयन से जेडीयू कार्यकर्ताओं में खुशी है. रंजीत कुमार झा, जिलाध्यक्ष फूले भंडारी, डॉ. संजीव कुमार झा, बीरेंद्र भंडारी, ठक्को राय ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है