Madhubani : अंधराठाढ़ी . प्रखंड के ननौर पंचायत के अलपुरा गांव वार्ड 10 में संवेदक द्वारा सड़क तोड़कर पेयजल आपूर्ति पाइप बिछाई गयी. लेकिन दो साल बाद भी संवेदक द्वारा सड़क का रिपेयरिंग नहीं कराया गया. जिस कारण लोगों को आने- जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. विदित हो कि मो. वशीर अंसारी के घर से मो. जुमन के घर तक सड़क तोड़कर पाइप बिछाई गयी है. ग्रामीण मेराज, वसीम, फिरोज ने कहा कि जबसे सड़क को तोड़कर पाइप बिछाई गयी है. तबसे कोई देखने तक नहीं आता है. बारिश होते ही सड़क पर जलजमाव हो जाता है. लागों को न तो नलजल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति मिली. उल्टे सड़क तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. करीब 40 से ज्यादा परिवार को समस्या से जूझना पड़ता है. पीएचईडी विभाग के जेई अक्षय कुमार ने कहा कि एक टीम को ननौर पंचायत में भी लगाया गया है. जल्द ही समस्या का निदान कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है