26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : वार्ड पार्षद पद पर रामकली मंडल ने 19 मतों से दर्ज की जीत

नगर पंचायत बेनीपट्टी के वार्ड दो में हुए उप चुनाव में रामकली मंडल ने 19 मतों के अंतर से जीत दर्ज करने में सफलता प्राप्त की.

बेनीपट्टी . नगर पंचायत बेनीपट्टी के वार्ड दो में हुए उप चुनाव में रामकली मंडल ने 19 मतों के अंतर से जीत दर्ज करने में सफलता प्राप्त कीं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजकुमारी देवी को 19 मतों के अंतर से पराजित कीं. अनुमंडल कार्यालय परिसर में संपन्न हुए नगर पंचायत के वार्ड 2 के वार्ड पार्षद पद के मतगणना परिणाम की घोषणा के अनुसार रामकली मंडल को कुल 209 मत, राजकुमारी देवी को 190, मंजू देवी को 69 और संतोषी देवी को 72 मत प्राप्त हुए. यह पद महिला के लिये आरक्षित था. इसलिये सभी प्रत्याशी महिला ही थीं. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम शारंग पाणि पांडेय ने वार्ड पार्षद पद के लिये रामकली मंडल की जीत की औपचारिक घोषणा करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा. बता दें कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को वार्ड पार्षद पद के लिये हुए उप चुनाव की मतगणना संपन्न हुई. एसडीएम ने बताया कि मतदान के दौरान कुल 540 वोट डाले गये थे. कुल चार प्रत्याशियों ने ही चुनाव में भाग लिया था. मौके पर बीडीओ महेश्वर पंडित व कार्यपालक दंडाधिकारी विवेक कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी व कर्मी भी मौजूद थे. उधर नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद रामकली मंडल की जीत की घोषणा होते ही समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel