22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : आडंबर, छुआछूत के विरोधी थे संत रविदास

बालिका उच्च विद्यालय, सिमरी के परिसर में बुधवार को संत शिरोमणि रविदास सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन विनो राम की अध्यक्षता में हुई.

बिस्फी. बालिका उच्च विद्यालय, सिमरी के परिसर में बुधवार को संत शिरोमणि रविदास सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन विनो राम की अध्यक्षता में हुई. संचालन पिंटू यादव ने किया. आयोजन सिमरी भाजपा मंडल की ओर से किया गया. इस दौरान डॉ. भीमराव आंबेडकर व संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. वहीं, पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि गलत प्रचार किया जाता है कि भाजपा संविधान और आरक्षण विरोधी है, जबकि भाजपा की सरकार में ही बाबा साहब को भारत रत्न दिया गया. एनडीए सरकार उनके जीवन से जुड़े पांच स्थलों को तीर्थ स्थल का दर्जा दिया. आजादी से पहले और आजादी के बाद से समाज को जातपात में बांट कर भारत को कमजोर करने की साजिश रची गयी. विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल को जीताने की अपील की. विधायक सह विधानसभा सचेतक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने कहा कि राम समाज के लोग सदियों से समाज की सेवा में लगे हुए हैं. संत रविदास ऐसे संत थे जो आडंबर, छुआछूत जाति-पांति का आजीवन विरोध किया. रविदास ने समरस समाज बनाने का प्रयास किया. विधायक ने कहा कि पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश के साथ बिहार का तेजी से विकास हो रहा है. समारोह को अर्जुन राम, सुभाष झा, अभिजीत पासवान, राम सकल यादव, राजकिशोर मिश्र बुलेट, कन्हाई चन्द्र झा, शंभु ठाकुर, चंद्रजीत यादव, बसंत यादव, विश्वजीत यादव, अखिलेश कुमार झा आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel