मधुबनी. पुलिस ने बीते 24 घंटे के अंदर की गयी कार्रवाई व उपलब्धियों के लिए एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. इसके अनुसार जिलेभर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर नियंत्रण के लिए सघन अभियान चलाया गया. जिसमें विभिन्न मामलों से संबंधित 29 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. इस कार्रवाई में शराब से संबंधित मामलों में 6 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि आर्म्स एक्ट मामले में 1 अभियुक्त को पकड़ा है. वहीं, अन्य कांड में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. वहीं, वारंट के तहत 17 लोगों को हिरासत में लिया गया. साथ ही जिला पुलिस ने शराब तस्कर के विरूद्ध अभियान चलाते हुए 409.050 लीटर देसी व विदेशी शराब बरामद की. यातायात नियम उल्लंघन को लेकर भी कार्रवाई की गयी. जिसमें 68 वाहनों से 1 लाख 16 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा पुलिस ने विशेष अभियान में 2 बाइक, 1 देसी कट्टा के साथ 1 कारतूस भी जब्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है