बिस्फी. औंसी जीरो माइल चौक पर जाम से निजात दिलाने के लिए अंचल प्रशासन की ओर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अतिक्रमणकारियों से जमीन खाली करायी गयी. बुधवार को जेसीबी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर जमीन को खाली करायी. अतिक्रमण खाली कराने के लिए एक सप्ताह पहले प्रशासन ने नोटिस जारी किया था. कुछ दबंगों ने सड़क अतिक्रमण कर लिया था. मौके पर सीओ संतोष कुमार, बीपीआरओ शेखर कुमार, राजस्व पदाधिकारी सविता कुमारी, औसी थाना अध्यक्ष विकास कुमार, पतौना थानाध्यक्ष राजकिशोर पंडित, एसआइ बबन कुमार, एसआई विक्रम कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है