24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : नियमित करें योग, रहे निरोग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को चैती दुर्गा पूजा मंदिर परिसर में शिविर का आयोजन रहिका सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष ने किया.

फुलपरास.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को चैती दुर्गा पूजा मंदिर परिसर में शिविर का आयोजन रहिका सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष ने किया. वहीं, राजद नेता ने बताया कि नियमित लोगों को योग करना चाहिए. इससे सभी स्वस्थ रहेंगे. किसी प्रकार का रोग नहीं होगा. मौके पर सकल पासवान, लालबहादुर ठाकुर, नवानी पंडित, महेश यादव, श्याम यादव, मोनू कुमार, निरंजन कुमार, शिवलाल राम, राम बिलास यादव, मांगेन मंडल उपस्थित थे.

मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में योग शिविर का हुआ आयोजन

मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मंजूर ठोकर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर असीम जफर गजाली, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफीसर डॉ. गिरी, नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य अनीता ज्योति, चिली योगा इंस्ट्रक्टर डॉ. कासिफ नइम सिद्दीकी ने किया. अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर तौसीफ अहमद ने कहा कि अंतर राष्ट्रीय योग दिवस पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेडिकल के छात्र नर्सिंग के छात्र व चिकित्सक ने योग कर निरोग रहने का शपथ ली. योग शिविर में सैकड़ों लोग खासकर एमआईएनपिएस के बच्चो और सभी शिक्षक ने योग शिविर में योग के लिए पहुंचे. प्रबंध निदेशक ने कहा कि मधुबनी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल हमेशा मरीजों की सेवा को लेकर तत्पर रहती है. वही कॉलेज के चेयरमैन सांसद डॉ. फैयाज अहमद ने कहा कि आप योग कर बहुत सारे बीमारी से निजाद पा सकते है. नियमित योग करने से परिवार में लाखों रुपये दवा पर जो खर्च होता है उसका बचत होगा. योग करने से पूरा दिन शारीरिक फिटनेस बना रहता है. आप हमेशा अपने आपको ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे.

घोघरडीहा.

प्रखंड क्षेत्र में विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर सामूहिक योगाभ्यास किया गया. सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों, विद्यालयों, पंचायत स्तर और राजनीतिक संगठनों ने कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में छात्रों को योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया. शिक्षकों ने इसके महत्व पर प्रकाश डाल विद्यार्थियों को नियमित रूप से योग करने की सलाह दी. ग्रामीण क्षेत्रों की पंचायतों में भी सामूहिक योग शिविर लगाए गए. जहां स्थानीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. भाजपा, जदयू, राजद और कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेताओं ने अपने-अपने स्तर पर योग शिविरों का आयोजन कर आमजन को योग के लाभों की जानकारी दी. इस अवसर ताड़ासन, भुजंगासन, वज्रासन, प्राणायाम आदि का अभ्यास करवाया गया. उनके लाभों की विस्तार से जानकारी दी. प्रखंड के परसा में भाजपा नेता चंद्रवीर कामत, कार्यालय पर बीडीओ धीरेंद्र कुमार धीरज, पंचायतों में संबंधित पंचायत के मुखिया, विद्यालय में शिक्षक और छात्रों ने योगाभ्यास किया.

सकरी.

रास नारायण महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर महविद्यालय के शिक्षक, कर्मियों व महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. कार्यक्रम में शिक्षकों व कर्मियों ने योगासन किया. वहीं, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. आरती प्रसाद ने योग फॉर वन अर्थ वन हेल्थ पर से चर्चा की. कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय इकाई के समन्वयक डॉ. लक्ष्मी कुमारी, शिक्षक डॉ. मीना देवी, डॉ. चंद्र किशोर, अतिथि शिक्षक डॉ. श्याम मूर्ति भारती, डॉ. दिलीप कुमार पासवान, डॉ. शंकर कुमार झा, डॉ. प्रशांत कुमार, शिक्षकेत्तर कर्मियों में कुलदीप झा, जयशंकर झा, चंद्र शेखर भारती, मुगेश्वर मंडल, राजू कुमार मिश्र, पवन कुमार सिंह, चुन्नु कुमार चौधरी, छोटू पासवान, बब्लू पासवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel