Biogas Plant In Bihar: बिहार में हरित औद्योगिक विकास की दिशा में एक बड़ी पहल होने जा रही है. मधुबनी जिले के लोहट औद्योगिक क्षेत्र (फेज-1) में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जल्द ही कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) प्लांट की स्थापना करेगी. बियाडा ने इसके लिए 26.60 एकड़ भूमि आवंटित कर दी है और अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है.
किसानों को मिलेगा सीधा फायदा
इस परियोजना में कुल 125 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और इससे प्रतिवर्ष 7875 मीट्रिक टन बायोगैस और 80 हजार मीट्रिक टन ऑर्गेनिक फर्टिलाइज़र का उत्पादन होगा. खास बात यह है कि इसमें कृषि अपशिष्ट का उपयोग किया जाएगा, जिससे किसानों को न सिर्फ जैविक खाद मिलेगी, बल्कि उनकी आमदनी में भी इजाफा होगा.
युवाओं को मिलेगा रोजगार, पर्यावरण को राहत
इस परियोजना से 250 से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है. साथ ही, जैविक उर्वरक और क्लीन एनर्जी के उत्पादन से पर्यावरण पर सकारात्मक असर पड़ेगा. यह प्लांट राज्य सरकार की हरित औद्योगिक नीति के अनुरूप एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
बिहार को ‘ग्रीन इंडस्ट्रियल स्टेट’ बनाने की ओर एक कदम
सरकार की मंशा है कि बिहार आने वाले वर्षों में ‘ग्रीन इंडस्ट्रियल स्टेट’ के रूप में उभरे, और मधुबनी की यह पहल उसी दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है. भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और रिलायंस द्वारा जल्द निर्माण कार्य शुरू किए जाने की संभावना है.
Also Read: पटना जू में जल्द दिखेंगे कांगो के मेहमान! अफ्रीका से आएगा चिम्पांजी का नया जोड़ा