बिस्फी. मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य में लगे सभी पदाधिकारियों व सुपरवाइजर ने बैठक की. अध्यक्षता उप विकास आयुक्त सुमन प्रसाद साह ने की. कहा कि पुनरीक्षण कार्य में सभी लोगों की एकजुटता का परिणाम है कि आज 89 प्रतिशत से अधिक लोगों का फॉर्म ऑनलाइन कर लिया गया है. 347 766 मतदाताओं में से 327730 मतदाताओं का ऑनलाइन हो चुका है. 20036 मतदाताओं का ऑनलाइन होना बांकी है. वहीं, 8442 मृतक, 2222 एब्सेंट, 6027 स्थानांतरित जबकि 2106 दोहरी प्रविष्टि में अब तक पाए गए हैं. डीडीसी ने कहा कि छुटे हुए मतदाता शीघ्र फार्म जमा करें. सत्यापन के दौरान फिर देखे की जितने मतदाता की मृत्यु हो चुकी है. कितने स्थाई रूप से बाहर चले गए हैं. दोहरी प्रविष्टि है ऐसे नाम की सूची से हटाए . यह सुनिश्चित हो ले की किसी योग्य व्यक्ति का नाम प्रारूप मतदाता सूची शामिल होने से वंचित नहीं हो. सुपरवाइजर को प्राप्त गणना प्रपत्र, दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं की संख्या, स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं की संख्या रिपोर्टट मूल कॉपी जमाा करने के लिए निर्देश दिए. मौके पर बीडीओ वसंत कुमार सिंह, सीओ संतोष कुमार सिंह, सीडीपीओ सुशीला कुमारी, बीपीआरओ शेखर कुमार, आरडीओ नेहा कुमारी, एमओ धीरेंद्र कुमार, राजेश कुमार झा सुधीर कुमार मंडल, मो. नोखैज, संतोष कुमार मंडल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है