22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार से दिल्ली जा रही बस इटावा में पलटी, दो की मौत, 50 से अधिक जख्मी

Road Accident: बिहार के मधुबनी जिले से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस यूपी के इटावा में पलट गई. इस दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक यात्री घायल हुए हैं.  

Road Accident: बिहार के मधुबनी जिले से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस यूपी के इटावा जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जानकारी मिली है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस अनियंत्रित होकर नीचे खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक यात्री घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में करीब 80 यात्री सवार थे. बताया गया है कि बस के ड्राइवर को नींद आने के चलते यह दुर्घटना घटी. हादसा आज (गुरुवार) सुबह 7:43 बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की गति इतनी तेज थी कि वह अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे से नीचे खाई में जा गिरी.

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, यूपीडीए और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचीं. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सैफई मेडिकल इंस्टीट्यूट रेफर किया गया, जबकि अन्य का स्थानीय अस्पतालों में इलाज जारी है. मृतकों की पहचान शाहिदा खान (22) और मनोज कुमार (55) के रूप में हुई है. राहत और बचाव कार्य में पुलिस और यूपीडीए की टीमें जुटी हुई हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तेज रफ्तार के कारण हादसे की आशंका

मामले की जांच में जुटी पुलिस का अनुमान है कि तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही के कारण यह भीषण हादसा हुआ है. इटावा के एसएसपी आकाश तोमर के अनुसार चालक मौके से फरार है और उसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं. दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच शुरू कर दी गई है. बस के मालिक और ऑपरेटर के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की गई है. इस भीषण हादसे के बाद  एक्सप्रेसवे पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है.  

इसे भी पढ़ें: यह वॉटर फॉल मानसून में बना जन्नत, आत्मा को छू जाती है इसकी खूबसूरती

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel