मधुबनी. नगर निगम वार्ड संख्या एक में जनता के द्वारा मधुबनी कलुआही मुख्य सड़क को चार घंटे तक जाम कर घंटे तक कर निगम के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया. वार्ड पार्षद सुधीरा देवी के नेतृत्व में वार्ड के लोगो ने सड़क जाम कर नगरनिगम के विरोध में नारा बाजी किया. सड़क जाम होने से आवाजाही में काफी परेशानी हुई. इस अवसर पर वार्ड पार्षद सुधीरा देवी ने कहा कि नए परिसीमन के तहत मिथिला चित्रकला गांव होने को लेकर इसे शहरी क्षेत्र में शामिल किया गया. वार्ड में जितने चापाकल हैं, सभी पानी देना बंद कर दिया है. वार्ड पार्षद ने कहा कि पानी की समस्या को लेकर नगर निगम को लिखा गया तो नगर निगम के द्वारा दो समरसेवल लगाया गया. वार्ड में लगभग 300 परिवार के बीच पानी को लेकर समस्या है. इतना ही नहीं जल संकट के साथ ही बिजली की समस्या भी बहुत हो गया है. वार्ड एक में अभितक नाला निर्माण,सड़क निर्माण सहित अन्य समस्या भी है. वार्ड के ज्वलंत समस्या को लेकर पूर्व में वार्ड पार्षद सुधीर देवी द्वारा निगम, मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री को भी पत्र दिया गया है. समस्या का निदान नहीं होने के कारण लोग आक्रोशित होकर सोमवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस बाबत नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी से बात किया तो उनका कहना था कि जिस वार्ड में नलजल योजना नहीं चालू हुआ है.उस वार्ड में दो समरसेवल लगा कर लोगो को पानी दिया जा रहा है.जितने वार्ड में नलजल नहीं है.सभी का सर्वे करवा गया है.निविदा भी बन गया है निविदा की स्वीकृति मिलने के बाद नलजल योजना चालू किया जाएगा.सड़क जाम करने में विभूति नाथ झा,अमित कुमार झा,प्रभात कुमार दास,सोनू कुमार झा,रोहित कुमार झा,बमबम कुमार झा,श्रीनाथ झा,दीपक कुमार पासवान सहित वार्ड के कई लोगों ने सड़क जाम में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है