बिस्फी. मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को एनपीएस सोहास, प्राथमिक विद्यालय गन्नौर सहित सभी विद्यालयों पर सुरक्षित शनिवार मनाया गया. मौके पर विद्यालय आपदा प्रबंधन के सभी सदस्य के साथ फोकल शिक्षक उपस्थित थे. सभी छात्र-छात्राओं को हाथ धुलाई, व्यक्तिगत स्वच्छता, आस-पास की साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन सहित कई विषयों की जानकारी देकर अभ्यास भी कराया गया. प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी, शिव चंद्र शर्मा ने सुरक्षित शनिवार के विषय में बताया. अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मो. जाकिर हुसैन, शाहजहां दिलगीर, संगीता कुमारी, रेणु कुमारी महतो उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है