Madhubani : मधुबनी . डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल संख्या 2 झंझारपुर को आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल के पास पर्याप्त संख्या में सेंड बैग उपलब्ध कराने निर्देश दिया है. डीएम ने कहा है कि प्रधानमंत्री का लोहना उत्तरी पंचायत में कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री भारत सरकार के एसपीजी प्रोटेक्टी हैं. उन्हें ब्लू बुक में निहित निर्देशों के तहत सुरक्षा व्यवस्था अनुमान्य है. प्रधानमंत्री को आतंकवादियों, नक्सली संगठनों, प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों, आपराधिक गिरोहों और असामाजिक तत्वों से खतरा की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुरोध किया गया है कि प्रधानमंत्री के आगमन के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त संख्या में सैंड बैग उपलब्ध कराएं. डीएम ने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो दिन पूर्व पर्याप्त संख्या में सैंड बैग उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है