अंधराठाढ़ी.
थाना क्षेत्र के हरड़ी गांव वार्ड 8 में मंगलवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस घटना में स्वच्छता कर्मी नीलम देवी और फुलीया देवी बुरी तरह जख्मी हो गई. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जख्मी महिला स्वच्छता कर्मी नीलम देवी ने बताया कि वार्ड 10 से यूजर चार्ज वसूली कर आ रही थी. इस दौरान सड़क को कुछ लोग जाम कर रहे थे. उनलोगों को ऐसा करने से मना किया तो वे सभी मिलकर मारपीट कर जख्मी कर दिये. बचाने आये फुलीया कुमारी को भी बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस दौरान उन लोगों ने युजर चार्ज 1 हजार 4 सौ 50 रुपये, आठ अना का मंगलसूत्र, 2 अना नाक का छक लूट लिये. इस घटना को लेकर पीड़िता ने रुद्रपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. थानाध्यक्ष आयशा कुमारी ने कहा कि थाना में अभी तक आवेदन नहीं आया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है