Madhubani : मधुबनी . बिहार सरकार जनता के हित में कई योजनाएं चला रही है. इनमें से एक भवन निर्माण से जुड़े मजदूरों के लिए भी है. अगर आप श्रम विभाग में अपना पंजीकरण कराते हैं तो आपका श्रमिक कार्ड बन जाएगा. एक बार आपका श्रमिक कार्ड बन जाने के बाद आपके बच्चे श्रम विभाग से छात्रवृत्ति का लाभ लें सकते हैं. इसे लेबर कार्ड के साथ-साथ श्रमिक कार्ड और मजदूर कार्ड के नाम से भी जाना जाता है. यह कार्ड उन लोगों के लिए बनाया गया है जो दिहाड़ी मजदूरी करते हैं. जैसे राजमिस्त्री, बढ़ई, लुहार, पेंटर, मजदूर या किसी भी तरह के मजदूर हों. सरकार श्रमिक कार्ड धारकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देती है. बिहार लेबर कार्ड धारकों के बच्चों को 10 हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक की छात्रवृत्ति देती है. इसके लिए छात्र के माता-पिता या दोनों में से किसी एक के पास लेबर कार्ड होना चाहिए. मजदूरों के पढ़ने वाले बच्चों के लिए लेबर कार्ड स्कॉलरशिप की भी शर्तें हैं. एक श्रमिक के अधिकतम दो बच्चों को ही इस योजना का लाभ मिल सकता है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में श्रमिकों के 160 बच्चों को छात्रवृत्ति की राशि दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है