झंझारपुर. झंझारपुर एवं लखनौर प्रखंड के स्कूलों में शिक्षा विभाग टैब उपलब्ध करा रहा है. झंझारपुर एवं लखनौर प्रखंड के बीआरसी में शुरू कर दी गई है. चार्जर और टैब का कवर भी अलग से उपलब्ध कराया जा रहा है. झंझारपुर प्रखंड में प्राथमिक विद्यालय की संख्या 82, मध्य विद्यालय की संख्या 51 एवं उच्च विद्यालय की संख्या 19 है. प्राथमिक और मध्य विद्यालय को दो-दो टैब एवं जिस उच्च विद्यालय में छात्र छात्राओं की संख्या ज्यादा है, वहां तीन तीन टैब दिया गया है. यहां कुल टैब 310 उपलब्ध कराया गया है. जिसका वितरण समावेशी शिक्षा के बीआरपी चंद्रशेखर यादव के माध्यम से किया जा रहा है. इसी तरह लखनौर प्रखंड में प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालय की कुल संख्या 125 है. यहां 255 टैब वितरण हेतु आया है जिसमें से अधिकांश का वितरण किया जा चुका है. झंझारपुर के प्रभारी बीईओ ओम नाथ प्रसाद एवं लखनौर के बीईओ महेश प्रसाद ने बताया कि निकट भविष्य में टैब से बच्चों की हाजिरी बनाई जाएगी. हाजिरी विद्यालय प्रारंभ होने के समय एवं छुट्टी से पूर्व बनाया जाएगा. इससे बच्चों की सही उपस्थिति का पता चलेगा और मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी की शिकायत भी स्वत: दूर हो जाएगी. दोनों बीईओ ने बताया कि जिला से सभी विद्यालयेां को आईडी नम्बर एवं ओटीपी मिलने एवं सीम के लगाए जाने के बाद यह व्यवस्था प्रारंभ होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है