फुलपरास . अनुमंडल पदाधिकारी अनीश कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विधानसभा चुनाव को देखते हुए मासिक समीक्षा बैठक की. बैठक में एसडीओ ने चुनाव संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने व महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के बीच दी. साथ ही नए वोटर को वोटर सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करने की अपील की. एसडीओ ने कहा कि मतदाता सूची में 18 प्लस वाले वोटर का नाम जुड़ा कि नहीं जांच करें. बैठक में डॉ. धनवीर यादव, कृष्ण कुमार सिंह यादव, विजय ठाकुर, रणधीर सेन, उपेद्र कामत, संतोष कुमार पासवान, दिलीप कामत, पंकज कुमार सिंह, अशोक कुमार मंडल, संजय मंडल, संजय रजक सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है