26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : एसडीएम ने विशेष गहण पुनरीक्षण के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक

बेनीपट्टी और हरलाखी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई.

बेनीपट्टी. एसडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में मतदाता सूची के विशेष गहण पुनरीक्षण को लेकर एसडीएम शारंग पाणि पांडेय व डीसीएलआर प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में रविवार को बेनीपट्टी और हरलाखी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. जिसमें विशेष गहन पुनरीक्षण के संदर्भ में अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की गयी. आगे की रणनीति पर विचार विमर्श लिया गया. बैठक में एसडीएम ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि सभी अपने-अपने बीएलए को सक्रिय कर दें. प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलओ के साथ संयुक्त बैठक कर मृत, दोहरी प्रविष्टि, स्थायी रूप से स्थानांतरित तथा अनुपस्थित मतदाताओं के नाम की सूची का ठीक से अवलोकन करें. अगर गलत मार्क हो गया है तो इसकी तुरंत सूचना सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अथवा हस्ताक्षरी को दें. ताकि इसे तुरंत ठीक किया जा सके. एसडीएम ने बताया कि किन-किन मतदान केंद्रों पर कितने मतदाताओं को मृत घोषित किया गया है. उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से पुनः अनुरोध किया कि सूची का ठीक प्रकार से अवलोकन करते हुए मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित तथा अनुपस्थित मतदाता के संदर्भ में अपने स्तर से भी जांच जरुर कर लें. उसके बावजूद भी अगर किसी का नाम मतदाता सूची में अंकित होने से वंचित रहता है तो 1 अगस्त से वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए संबंधित बीएलओ अथवा ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन देंगे. गणना प्रपत्र जमा करने वाले सभी मतदाताओं से आह्वान किया कि जो बिना कागजात गणना प्रपत्र जमा किये हैं. तुरंत वांछित 11 दस्तावेजों में से शामिल अपना दस्तावेज बीएलओ को दें. वहीं डीसीएलआर ने 31, हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के संदर्भ में सभीं आंकड़े राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से साझा किया. मौके पर बचनू मंडल, शुबधा यादव, प्रदीप झा बासू, कालिश्चंद्र झा, पिंटू झा, नरेश यादव, विजय यादव, श्याम पंडित, आनंद कुमार झा, भोगेंद्र यादव, मदन चंद्र झा, प्रेम शंकर राय व निर्वाचन शाखा में प्रतिनियुक्त शिक्षक ललित कुमार ठाकुर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel