25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : भैरवा श्रावणी मेला के लिए एसडीएम ने स्थल का किया निरीक्षण

भैरवा श्रावणी मेला शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए एसडीएम सारंग पाणि पांडेय व एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में भैरवा मंदिर परिसर, जल भरने वाले स्थान बलहा घाट सहित कई स्थानों का निरीक्षण किया.

बिस्फी. भैरवा श्रावणी मेला शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए एसडीएम सारंग पाणि पांडेय व एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में भैरवा मंदिर परिसर, जल भरने वाले स्थान बलहा घाट सहित कई स्थानों का निरीक्षण किया. मौके पर पुलिस, कंट्रोल रूम, मेडिकल कैंप सहित कई बिंदुओं पर उपस्थित पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया. एसडीएम ने कहा कि मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं एवं पुलिस बल के समन्वय बनाकर व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी. श्रावणी मेला की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है. जल भरने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. जलाभिषेक के दौरान औंसी चौक से बेंगरा और परसौनी से कोकला चौक तक प्रशासन की टीम सतर्कता के साथ कार्य करेगी. इधर, रामुनिया मोड एवं हाजी साहेब के घर के पास मेटर डिटेक्टर लगाए जाएंगे. कोकला चौक एवं भैरवा के पास वाच टावर लगाया जाएगा. आधे दर्जन स्थानों पर टॉप गेट लगेगी. ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. जलाभिषेक शांतिपूर्ण हो इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस तैनात किए जाएंगे. सीसीटीवी कैमरे जगह-जगह लगाया जाएगा. साफ सफाई एवं बिजली, निशुल्क दवा, पानी और ठहराव के साथ शांतिपूर्ण जलाभिषेक को लेकर कार्य की जा रही है. मौके पर बीडीओ वसंत कुमार सिंह, सीओ संतोष कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel