झंझारपुर. एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा ने शनिवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में क्राइम मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने पुराने लंबित मामलों के साथ जून माह में विभिन्न थानों में प्रतिवेदित मामलों की समीक्षा की. एसडीपीओ ने बताया कि सभी थानाध्यक्ष को मामलों के निबटारा में तेजी लाने के साथ लंबित कोर्ट से निर्गत वारंट, इश्तेहार व कुर्की की कार्रवाई की प्रगति के लिए अद्यतन अपडेट करने को कहा. इसके अलावा एसडीपीओ ने पुलिस मुख्यालय से निर्गत आदेशों की स्थिति के बारे में जानकारी ली. आगामी त्योहार व विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिशा निर्देश दिये. शहर, बाजार, व्यावसायिक प्रतिष्ठान के अलावा चौक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की दिशा में थानाध्यक्षों को पहल करने का निर्देश दिया. विशेष ड्राइव चलाकर वाहन चेकिंग नियमित तौर पर करने को कहा. बैठक में इंस्पेक्टर बीके बृजेश, झंझारपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, झंझारपुर आरएस थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, भैरवस्थान थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, अररिया संग्राम थानाध्यक्ष बलवंत कुमार, अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष राहुल कुमार, भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार, मधेपुर थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू, लखनौर थानाध्यक्ष कार्तिक कुमार भगत, रुद्रपुर थानाध्यक्ष आशा कुमारी शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है