बासोपट्टी. जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राघव दयाल ने बासोपट्टी थाना पर विभिन्न मामलों की समीक्षा की. इस दौरान अधिकारियों को विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बैठक में थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था, लंबित कांडों की स्थिति, शराबबंदी, महिला उत्पीड़न व अपराध नियंत्रण से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की. एसडीपीओ ने सभी पदाधिकारियों को लंबित मामलों में शीघ्र निबटारा , गश्ती करने और शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कहा कि अपराध पर नियंत्रण करना है. शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया. लूट कांड, हत्या जैसे संगीन अपराधों पर एसडीपीओ ने फाइल का अवलोकन किया. मौके पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार, एसआई अशरफ अली, सुशील कुमार, पवन कुमार, राजकिशोर कुंवर, एएसआइ तरुण कुमार, प्रशिक्षु दारोगा राजेश कुमार और अलीशा सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है