बेनीपट्टी. एसडीपीओ अमित कुमार ने बुधवार की शाम निरीक्षण किया. उन्होंने थाना परिसर में सरकारी संपत्ति, वाहन, संधारित संचिका, रंगदारी पंजी, लूट पंजी, डकैती पंजी, अपराधी गिरोह पंजी, गृहभेदन पंजी, अपहरण फिरौती पंजी, गुंडा पंजी, मालखाना, केस डायरी और निरीक्षण पंजी समेत अन्य पंजियों का निरीक्षण किया. साथ ही लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए थानाध्यक्ष शिव शरण साह व संबंधित कांडों के अनुसंधानकर्ताओं को शीघ्र ही मामलों का निबटारा करने का निर्देश दिया. एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष को रात्रि में क्षेत्रों का सघन गश्ती सुनिश्चित करने, अपराध नियंत्रण के दिशा में तत्पर रहने, देर रात में आवागमन कर रहे संदिग्ध लोगों की जांच पड़ताल करने और विधि व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये. थानाध्यक्ष से कहा कि आप खुद रात्रि में क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लेते रहें. रात्रि गश्ती का भी निरीक्षण करें. उन्होंने संधारित होने वाली सभी संचिकाओं का बारीकी से अवलोकन कर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिये. साथ ही थानाध्यक्ष समेत उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को पेट्रोल पंप, ज्वेलरी दूकान, बैंक व एटीएम मशीन आदि की सतत निगरानी रखते हुए क्षेत्र की कड़ी चौकसी करने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी पूरे तत्परता और तटस्थता का परिचय देते हुए क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने का काम करें. मौके पर अपर थानाध्यक्ष कंदन बास्की, एसआइ संतोष कुमार व जुली कुमारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है