फुलपरास. अनुमंडल कार्यालय व भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय में कार्यरत लिपिकों ने मंगलवार को दूसरे दिन काली पट्टी लगाकर कार्य किया. लिपिकों ने बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर नौ सूत्री मांगें पूरी कराने के लिए तीन दिवसीय काली पार्टी लगाकर कार्य करने का निर्णय लिया. आंदोलन कर रहे लिपिकों में संजय कुमार सिन्हा, प्रवीण कुमार ठाकुर, ओम प्रकाश, अमित कुमार रंजन, मो. मोबारक, गंगेश कुमार गुंजन, विकास कुमार ने कहा कि एक ही संवर्ग में नियुक्त कर्मियों की वेतन विसंगति दूर किए जाने, इंटरमीडिएट योग्यता के आधार पर नियुक्ति के मामले में वेतन ग्रेड पे में आवश्यक सुधार किए जाने, मैट्रिक उत्तीर्ण लिपिकों को ग्रेड पे लेवल एवं वेतन संरचना में समुचित सुधार सहित अन्य मांगें शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है