मधुबनी . बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में नगर भवन में आयोजित एकलव्य राज्य आवासीय बालक, बालिका बैडमिंटन चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बालक वर्ग में कुल 15 एवं बालिका वर्ग में कुल 5 प्रतिभागी शामिल हुए. जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि इसमें सहरसा, बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर से प्रतिभागी शामिल हुए. चयन प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण से अभिषेक कुमार (एकलव्य कोच) कुंदन यादव (एकलव्य कोच) एवं सुभाष कुमार पंजियार (एकलव्य कोच) की प्रतिनियुक्ति की गई थी. चयन प्रतियोगिता में न्यूनतम 12 से 14 वर्ष के प्रतिभागी भाग लिए. प्रशिक्षुओं का चयन बैट्री टेस्ट एवं खेल के स्किल के आधार पर किया जाएगा. चयनित प्रशिक्षुओं को चिकित्सा सुविधा, आवासीय सुविधा, प्रतिदिन पौष्टिक आहार, पठन-पाठन की सुविधा (सरकारी विद्यालय), खेल पोशाक एवं खेल उपकरण तथा उच्च कोटि के खेल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान की जाएगी. जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि चयन प्रक्रिया का परिणाम अन्य जिलों के चयन प्रक्रिया पूरी होने पर समेकित रूप से राज्य स्तर पर किया जाएगा. अवसर पर खेल शिक्षक राकेश कुमार गुड्डू, देवेंद्र पासवान खेल कार्यालय के अभिषेक कुमार, राकेश रोशन, राजू कुमार जिला बैडमिंटन संघ के सप्पू बैरोलिया एवं अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है