मधुबनी. मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत एकलव्य राज्य आवसीय खेल प्रशिक्षण केंद्र में बैडमिंटन खेल विद्या के लिए प्रशिक्षित खिलाड़ियों (बालक बालिका) का चयन आगामी 26 जून को नगर भवन में किया जाएगा. जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए संभावित अभ्यर्थियों की योग्यता एवं अहर्ताओं में प्रशिक्षित खिलाड़ियों की आयु सीमा 12 वर्ष से अधिकतम 14 वर्ष तक होनी चाहिए. अभ्यर्थी वर्ग नवमी तक में अध्यनरत छात्र इसमें भाग ले सकते हैं. खिलाड़ियों का चयन शारीरिक दक्षता एवं संबंधित खेल कौशल में प्राप्त अंकों की वरीयता के आधार पर किया जाएगा. अधिकारिक राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त प्रतिभागी खिलाड़ियों को नामांकन में छूट दी जाएगी. प्रशिक्षित खिलाड़ियों की शारीरिक जांच के उपरांत अंतिम रूप से चयन किया जाएगा. पूर्व में एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र में प्राप्त कर रहे वैसे खिलाड़ी जिनकी उम्र 1 जनवरी 2025 को 17 साल है उनका विशेष चयन प्रक्रिया के माध्यम से चयन किया जाएगा. चयनित प्रशिक्षित खिलाड़ियों को दी जाने वाले सुविधाओं में पठन-पाठन की सुविधा खेल प्रशिक्षण केंद्र के नजदीक सरकारी विद्यालय में नामांकन कराया जाएगा. चयनित प्रशिक्षकों के चयन के बाद विद्यालय से परित्याग प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है. चयनित प्रशिक्षुओं को प्रतिदिन पौष्टिक आहार निशुल्क कराया जाएगा. चयनित प्रशिक्षु खिलाड़ियों को पठन-पाठन के साथ-साथ उच्च कोटि के संबंधित खेल विशेषज्ञों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा. चयनित प्रशिक्षुओं का खेल पोशाक, खेल उपकरण आदि नियमानुसार उपलब्ध कराया जाएगा. प्रत्येक प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण का तीन माह पर जांच होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है