मधुबनी. बिजली की खपत बढ़ने के कारण शहर में लगे ट्रांसफार्मर पर लोड ज्यादा होने के वजह से फ्यूज खराब होने लो वोल्टेज की समस्या को देखते हुए बिजली विभाग शहर में पांच नया 315 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा. विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुसुम ने कहा कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल उपभोक्ता की संख्या बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ गया है. ट्रांसफार्मर पर बढ़े लोड को कम करने को लेकर विभाग के द्वारा पांच जगह पर अतरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा. कुसुम ने कहा कि ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर स्थल का चयन किया जा रहा है. सबसे ज्यादा लोड शंकर चौक पर, महिला कॉलेज रोड में लगे ट्रांसफार्मर पर,आरके कॉलेज रोड में लगे ट्रांसफार्मर पर,मांगरौनी फीडर में दो जगह. कनीय अभियंता ने कहा कि अतरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जगह नहीं मिल रहा है, अगर एक सप्ताह के अंदर स्थल का चयन कर सर्किल कार्यालय को नहीं भेजा जाएगा तो आवंटित ट्रांसफार्मर को वापस ले लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है