झंझारपुर. मधेपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, मधेपुर की ओर से गुरुवार को कॉलेज के सभागार में “सतत विकास में महिलाओं की भूमिका ” विषय पर एक सेमिनार का आयोजन हुआ. इसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में सतत भविष्य निर्माण में महिलाओं के योगदान को उजागर करना था. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सैफुल्लाह खान के स्वागत भाषण से हुई. जिसमें उन्होंने पर्यावरणीय, आर्थिक और सामाजिक विकास में महिलाओं की सशक्तीकरण के महत्व को बताया. सेमिनार में कॉलेज के सहायक प्राध्यापकों ने बिमलेश कुमार सिंह, गौरी शंकर ठाकुर, सुशील कुमार राय, विकास कुमार पूर्वे, विकास कुमार सुमन, रिंकु कुमारी अपने विचार प्रस्तुत किया. वक्ताओं ने सतत विकास के विभिन्न पहलुओं तथा उसमें महिलाओं की सक्रिय भूमिका, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और सामुदायिक नेतृत्व पर विशेष रुप से बल दिया. कॉलेज के सागर भरत, रोहित, सुभाष कुमार सुमन, प्रवीण कुमार ठाकुर, कौशल किशोर, राम प्रवेश, राहुल कुमार आदि छात्रों ने लैंगिक समानता और सतत आचरण के प्रति अपने विचार व्यक्त किये. सेमिनार का समापन दिलीप कुमार ठाकुर के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ. कार्यक्रम में पंकज कुमार का योगदान सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है