23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : डीपीओ स्थापना प्रतिदिन शिक्षक के अनुपस्थित रहने की भेजें रिपोर्ट : डीएम

जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई.

मधुबनी. जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने विद्यालयों में शत प्रतिशत छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिया. डीएम ने सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं बीइओ को शत प्रतिशत विद्यालयों का निरीक्षण करने को कहा. उन्होंने कहा कि डीपीओ स्थापना प्रतिदिन शिक्षकों की उपस्थिति रिपोर्ट मुझे भेजना सुनिश्चित करें. निरीक्षण केवल खानापूर्ति के लिए नहीं करें, बल्कि उसका सकारात्मक परिणाम नजर आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अनाधिकृत रूप से जो शिक्षक अनुपस्थित पाए जाते हैं, उनके विरुद्ध अविलंब कार्रवाई करें. विद्यालय में शौचालय की स्थिति, पोशाक, छात्रवृति, मध्यान भोजन की गुणवत्ता, पठन पाठन में गुणवत्ता सहित सभी मामलों का अनुश्रवण किया जाए. स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद नहीं रहना चाहिए. हर हाल में मेनू के अनुरूप बच्चों को भोजन मिलना चाहिए. विद्यालय शिक्षा समिति का गठन न होना या रसोई गैस की अनुपलब्धता जैसे कारण स्वीकार नहीं किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत विद्यालयों में गैस से भोजन बनाना सुनिश्चित करें. उन्होंने जिले में ऐसे सभी विद्यालयों जिसके भवन जर्जर हैं और उनमें पठन पाठन से बच्चों के हित का नुकसान हो रहा है, ऐसे विद्यालयो की अविलंब सूची उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें, ताकि शीघ्र अग्रेतर कार्रवाई किया जा सके. उन्होंने कहा कि विद्यालयों के निरीक्षण के क्रम यह बात सामने आती है कि शिक्षा कोष में पैसा रहते हुए भी आधारभूत मूल व्यवस्था में कमी है तो जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक सप्ताह सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ बैठक अनिवार्य रूप से करें, ताकि जिला स्तरीय मासिक बैठक में प्रगति दिखाई पड़े. बैठक में डीपीआरओ परिमल कुमार, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel