बिस्फी . भैरवा गांव स्थित कवि कोकिल विद्यापति द्वारा स्थापित उगना महादेव मंदिर में सावन महीना के प्रथम सोमवारी को भारी संख्या में शिव भक्तों ने मंदिर में पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक किया. विधायक हरीभूषण ठाकुर बचोल, पूर्व जिला पार्षद बबली यादव, संजय यादव, श्रीकांत यादव, सीमा मंडल,राकेश यादव एवं सभी आला अधिकारी सहित प्रखंड क्षेत्र के अलावा कई जिलों से आए श्रद्धालुओं ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंदिर परिक्रमा कर बाबा पर बेलपत्र, फूल, पवित्र जल, गंगा जल सहित कई अपूर्व सामग्री अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की. मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुशील यादव, अजय साह सहित स्वयंसेवी लोग मौजूद रहे. वहीं प्रशासन एवं कमेटी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे. शिव दुर्गा मंदिर परसौनी, राघवेश्वर नाथ महादेव मंदिर ईटहर, नीलकंठ महादेव मंदिर मुनीटोल सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी शिवालयों में शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया. विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर डीएम आनंद शर्मा, एसपी योगेंद्र कुमार, एडीएम मुकेश रंजन झा, एसडीओ सारंग पाणि पांडेय, एसडीपीओ अमित कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, बीडीओ बसंत कुमार सिंह, सीओ संतोष कुमार सिंह, बीपीआरओ शेखर कुमार, आरडीओ नेहा कुमारी, एमओ धीरेंद्र कुमार, राजस्व पदाधिकारी सविता कुमारी, थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, राज किशोर पंडित, विकास कुमार सहित कई जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है