झंझारपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर हुए अलग-अलग सड़क हादसों में कुल छह लोग घायल हो गए. इन सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुमन कुमार ठाकुर को डॉक्टरों बेहतर इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों में मधेपुर थाना के शंकरपुर निवासी सुमित्रा देवी, लखनौर थाना के भखरौली के बजरंगी मुखिया, रुद्रपुर थाना के भदुआर के राजेश कुमार राम, प्रमोद कुमार मंडल, हरना के सुमन कुमार ठाकुर और आरएस थाना के अदलपुर के कुणाल कुमार शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है