फुलपरास . गुप्त सूचना पर बेलहा बथनाहा गांव में सोमवार को शराब तस्कर के दुकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है. थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अमरेश कुमार कामत अवैध रूप से शराब का तस्करी करता है. सूचना मिलते ही पुलिस छापेमारी की. जिसमें एक टाटा सफारी में, मारुति कार में तथा घर के फ्रीज सहित अन्य जगहों से अंग्रेजी शराब, नेपाली देसी शराब व बीयर 311 लीटर बरामद की गई. पुलिस बथनाहा निवासी अमरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जिसके विरुद्ध मामला दर्ज कर झंझारपुर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है